गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रुपए देने की मांग का स्वागत- मंत्री पीसी शर्मा
पूजा गिरी
भोपाल।जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सोनिया गांधी के कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रुपए देने की मांग का स्वागत किया।
मंत्री पीसी शर्मा ने प्याज के भाव पर बोले प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि प्याज के दाम कम हों....जो व्यापारी स्टॉक कर रहे है उन पर कार्यवाही की जाएगी।केंद्र सरकार केवल उन्हीं चीजों का इंपोर्ट करती है जिसमे उनका फायदा होता है।किसान कर्ज माफी को लेकर आगामी विधानसभा सत्र में भाजपा के घेरने की तैयारी पर पीसी शर्मा बोले कर्ज माफ हुआ है पूर्व सीएम शिबराज सिंह चौहान के भाई का कर्ज माफ हुआ है।
भाजपा विधानसभा में किसान कर्ज माफी की नही प्रहलाद लोधी के मामले में हंगामा करेगी....सिंहस्थ घोटाले की जांच कमेटी गठित....... पूरे मामले की होगी जांच।भाजपा में लड़ाई लंबी चलेगी...भाजपा के सभी पैंतरे कमलनाथ ने फेल कर दिए।आरएसएस और भाजपा का महिलाओं के मामले में निगेटिव परफॉर्मेंस रहा है।कांग्रेस प्रदेश के सांसदों को सीटी बजाकर जगाएगी...और कहेगी की केंद्र से राहत राशि लेकर आये....अब तक केंद्र सरकार ने पूरी राहत राशि नही दी है।