डॉ साधौ का ग्वालियर दौरा,विधायक प्रवीण पाठक ने ऑटो में मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ को घुमाया
जपकुमार
ग्वालियर ।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर कहां कि इनकी करनी और कथनी में अंतर है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले को महिमामंडित करना इनकी संस्कृति है। राहुल गांधी की ट्वीट का किया समर्थन कहा राहुल गांधी ने ठीक लिखा है।
डॉ साधौ ग्वालियर दौरे पर थी।इस दौरान औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया औऱ जयरोग्य अस्पताल में निःशुल्क ऑटो रिक्सा का भी उद्धघाटन किया ।इस दौरान विधायक प्रवीण पाठक ने ऑटो में मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ पीछे बैठा कर अस्पताल के परिसर में ऑटो घुमाया। घूम कर 1 हजार बिस्तर वाले अस्पताल पहुँचे।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने शिवराज -मोदी को मामा-नाना कहकर निशाना साधा। कहा कि मामाजी के कारण हमें जर्जर मध्यप्रदेश मिला था, नानाजी ( मोदी) ने 27 करोड़ का बजट कटौती कर दी। हमे सीमित साधनों में राज्य चलाना पड़ रहा है।
पीसीसी चीफ और दिग्विजय के बयान पर डॉ सााधौ नेेे कहा कि नया पीसीसी चीफ आलाकमान तय करेगा... संगठन मजबूत था और मजबूत है, मेरी सोच है संगठन मजबूत है, दिग्विजय सिंह जी की अपनी सोच है... आपको बता दे की
दिग्विजय सिंह ने कहा था संगठन को मजबूत करने की जरुरत है।