धोखाधडी का आरोपी गिरफ्तार

प्रतीक गिरी


इंदौर।मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर रुपये लेकर धोखाधड़ी के मामे में पुलिस ने आरोपी सुनील नामदेव को गिरफ्तार किया।                                                                                                                                        
थाना अन्नपूर्णा  में  5 नवम्बर को अंजली उर्फ अंजू कुरिल पति श्याम कुरिल उम्र 43 साल निवासी 09 सुदामा नगर डी सेक्टर इन्दौर  व अन्य महिलाओ व्दारा थाना मे शिकायत की गई थी की सुनील पिता किशन लाल नागदेव द्वारा मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर रुपये लेकर धोखा धड़ी की  गई  हम आवेदक गणों ने मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन लेने के लिये सुनील पिता किशन लाल नागदेव उम्र 35 साल निवासी 226 क्रान्ति कृपलानी नगर इन्दौर के माध्यम से लोन लेने के लिये आवेदन किया था । सुनील नागदेनव ने बताया था कि मे मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना से जुगाड़ लगा कर लोन मंजूर करवाता हूँ । इसके लिये आप सभी को 1500/- रु. फोर्म फीस व 3500/-रु.कुटेशन के लिये देने होंगे और अपने आधार कार्ड,पेन कार्ड,बैंक की पास बुक ,वोटर आई.डी.कार्ड फोटो देने होंगे तथा यह भी कहा था कि जिस के पास पेन कार्ड नही है तो में उसका पेन कार्ड बनवा दूंगा । तथा पेन कार्ड बनवाने के अगल से रुपये लगेंगे । उसके बाद  सुनील पिता किशन लाल नागदेव ने हम लोंगों से 5000/-,5000/- रु. लेकर मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना से लोन दिलाने को कहा । तथा एक फोर्म भरने को दिया । उसके बाद हम लोगों ने मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना से लोन लेने हेतु मई 2019 में फोर्म भर कर सुनील पिता किशन लाल नागदेव को सुदामा नगर इन्दौर 60 रोड़ पर स्थित दुकान पर दिये थे । उस दिन से आज तक सुनील पिता किशन लाल नागदेव ने न तो हम लोगों का लोन मंजूर करवाया और नही हम लोंगों के 5000/-,5000/- रु. वापस किये । इस प्रकार सुनील पिता किशन लाल नागदेव ने हम लोगों से 5000/-,5000/- रु. लेकर मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना से लोन दिलाने के नाम पर धोखा धड़ी की है । इसके  विरूध्द कार्यवाही की जायें । उक्त शिकायत पर तत्परता से कार्य करते हुए जाँच की गई तो आरोपी  के विरूध्द धारा 420,406 भादवि का अपराध पाया जाकर आरोपी व्दारा करीब 80,000 रूपये की  धोखाधडी करना पाया गया जो दिनांक 27 नवम्बर को प्रकरण कायम कर विवेचना परिवीक्षा धीन उपनिरिक्षक विशाल नागवे व्दारा किया जाकर अरोपी को गिरफ्तार किय़ा गया है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा