चाकू लेकर घूमते अलग अलग जगह से दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में,2 चाकू जप्त
प्रतीक गिरी
इंदौर।शहर मे अवैध हथियार रखने एवं चाकूबाजी की घटना करने वालें आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है।
उक्त निर्देशों के पालन में अवैध शस्त्र व चाकूबाजी करने वालों पर सतत् निगाह रखी गई। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि लोहवाला गेट धार रोड पर एक व्यक्ति अवैध चाकू रखे खडा है। सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पुलिस फोर्स तत्काल पहुंचा और मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति को पकडा। आरोपी से उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम शादाब पिता मुंशी उम्र 22 साल निवासी चन्दूवाला रोड़ चंदन नगर का होना बताया। आरोपी को चैक करते उसके कब्जे से एक धारदार चाकू मिला । बाद समक्ष पंचान चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफतार करआरोपी के विरूध्द 25आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा ।
एक अन्य जगह सिरपुर सन्नी गार्डन के पास वाहन चेकिंग में एक संदिग्ध व्यक्ति को चेक करते उसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया । आरोपी से नाम पता पूछते उसके द्वारा अपना नाम फिरोज पिता नवाब शाह उम्र 22 साल निवासी राजीव नगर बल्ला कालोनी खजराना का होना बताया । बाद समक्ष पंचान चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफतार करआरोपी के विरूध्द 25आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री विनोद कुमार दीक्षित, उनि.सुरेश बुनकर,उनि वीरेन्द्र बरकरे, प्रआर राकेश, आर. दीपेन्द्र, आर. नरेंद्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।