भाजपा ने मात्र 11 घंटे में बड़ा उलटफेर, पल-पल घटनाक्रम
पूजा जयेश
मुंबईl महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को आज सुबह राजभवन में दोबारा शपथ दिलवाई तब महाराष्ट्र में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ और एक बार फिर भाजपा ने सरकार बना ली है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी के अजित पवार को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
पल-पल बदलता घटनाक्रम इस प्रकार रहा
रात 9 बजे – एनसीपी-कांग्रेस और शिव सेना की बैठक समाप्त, बैठक में उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने पर मुहर
रात 9.05 – अजित पवार बैठक से निकले, मोबाइल स्विच आफ किया
रात 11.45 बजे – अजित पवार और बीजेपी में डील हुई
रात 11.55 बजे – देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी को सूचना दी कि शपथ ग्रहण की तैयारी पुख्ता की जाए
रात 12.30 बजे – राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार
रात 2.10 बजे – राज्यपाल के सचिव को कहा गया कि वह सुबह 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटाने की अधिसूचना जारी करें और सुबह 6.30 बजे शपथग्रहण की व्यवस्था करें.
रात 12.00 बजे से लेकर शनिवार सुबह 9 बजे तक अजित पवार और फडणवीस साथ रहे
सुबह 5.30 बजे – फडणवीस और अजित पवार राजभवन पहुंचे
सुबह 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटाने की अधिसूचना जारी कर दी गई लेकिन घोषणा सुबह 9 बजे हुई।
सुबह 7.50 बजे – शपथ ग्रहण शुरू हो गया
सुबह 8.10 बजे – यह खबर पूरे देश में फैल गयी