6 मेडिकल स्टोर के लायसेंस सस्पेंड, आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिली थीं

प्रतीक गिरी



इंदौर।चंदन नगर, चेतक चेंबर और धार रोड के कुछ मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित दवाइयों के बिकने के साथ ही अन्य शिकायतें औषधि विभाग को मिल रही थी। इस पर हाल ही में औषधि विभाग की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इसमें 6 मेडिकल स्टोर ऐसे मिले, जहां पर कई अनियमितताएं सामने आईं। इस पर कार्रवाई करते हुए अफसरों ने उनके लायसेंस सस्पेंड कर दिए हैं।
जिला प्रशासन के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए मुख्य औषधि निरीक्षक राजेश जिनवाल ने अनुमेहा कौशल और अलकेश यादव के साथ धार रोड, चेतक चेंबर और चंदन नगर क्षेत्र में कार्रवाई की। जिनवाल ने बताया कि फर्म मेसर्स रुद्र मेडिकल स्टाेर, मेसर्स श्री मेडिकोज, मेसर्स नजमी मेडिकल स्टोर, मेसर्स मैहर मेडिकल स्टोर, मेसर्स सांई मेडिकल स्टोर और अथर्व मेडिकोज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। असल में इन मेडिकल स्टोर पर देखने को मिला था कि वहां दवाइयों के क्रय-विक्रय के दस्तावेज ही उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर औषधि व प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 व नियमावली 1945 के उल्लंघन के कारण उक्त सभी मेडिकल स्टोर के लायसेंस सस्पेंड कर दिए गए।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा