20 लाख रूपयें अन्तराष्ट्रीय मूल्य की ब्राउन शुगर सहित एक आरोपी एस.टी.एफ. ने धरदबोचा 

प्रतीक गिरी


इन्दौर।एसटीएफ ने लड़के को पकड़ा जो मादक प्रदार्थो के अवैध परिवहन में संलिप्त रहा है। आरोपी इन्दौर में किसी व्यक्ति को 172 ग्राम ब्राउन शुगर देने के लिए आया था। जिसकी कीमत 20 लाख रूपयें (अन्तराष्ट्रीय मूल्य) है।एसटीएफ ने आरोपी को शुगर सहित धरदबोचा ।


          पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ.इन्दौर पद्यविलोचन शुक्ल ने बताया गया कि मुखबिर से जानकारी मिली कि राजस्थान तरफ से एक 17-18 वर्षीय एक लडका लाल शर्ट व नीला पेन्ट पहने लवकुश चौराहे से उतर कर पैदल पैदल सुपर कॉरीडोर की ओर अपने ग्राहकों को बेचने के लिए साथ में लाई हुई ब्राउन शुगर लेकर जा रहा है।प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा उप निरीक्षक श्याम किशोर त्रिपाठी को आगामी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिनके द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति को सुपर कॉरीडोर रेलवे पुल के उपर मध्य में बाई ओर दीवार के सहारे खडे हुए लडके की घेराबन्दी की जाकर उसके हाथ में लाई हुई पीली रंग की कपडे की थैली में रखा मादक पदार्थ 172 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त कर आरोपी को गिरफतार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। 


  श्री शुक्ल ने बताया कि, गिरफतार आरोपी जहीर खॉन पिता अजीज खॉन निवासी ग्राम कोटरी तहसील कोटरी जिला प्रतापगढ राजस्थान एक बाल अपचारी है जो 17 वर्ष 6 माह की उम्र का होकर मादक पदार्थो के अवैद्य परिवहन में काफी समय से सक्रिय था। आरोपी जहीर खॉन मूलतः राजस्थान के मादक पदार्थ बाहुल्य क्षेत्र प्रतापगढ का निवासी है जो मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलो में भी अवैद्य मादक पदार्थो के परिवहन में संलिप्त रहा है। आरोपी इन्दौर में किसी व्यक्ति को 172 ग्राम ब्राउन शुगर देने के लिए आया था इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही आरोपी से इस मादक पदार्थ को लाये जाने के मूल स्त्रोत के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही हैै।आरोपी जहीर खॉन पिता अजीज खॉन निवासी प्रतापगढ को गिरफतार करने में एस.टी.एफ. इकाइ इन्दौर के निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी, उप निरीक्षक श्यामकिशोर त्रिपाठी, सउनि अमित दीक्षित, प्र.आर. झनकलाल पटेल, आर राहुल रमनवाल, विराट यादव, भूपेन्द्र गुप्ता, शुभम कटारे, देवेन्द्र सिंह और रविन्द्र सिंह कुन्तल की उल्लेखनीय भूमिका रही है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा