पंढरीनाथ थाना पुलिस को.  एक और कामयाबी ₹5000 का बदमाश गिरफ्तार

प्रतीक गिरी


 इनामी फरार बदमाश अथहर पिता सरवर बैग गिरफ्तार पुलिस थाना पंढरीनाथ में कुख्यात गुंडा अथहर को जो मारपीट के मामले में काफी समय से फरार था और उसका जिला बदर होने के बावजूद भी शहरी सीमा इंदौर में घूमते हुए पकड़ा गया पुलिस ने इस इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी लगा रखी थी जो आज पुलिस के शिकंजे में चढ़ा इसके विरुद्ध पृथक से 14 मध्यप्रदेश रासुका की कार्यवाही की गई इस कार्य में इस कार्य में नवागत थाना प्रभारी कमलेश शर्मा उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह चौहान सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा मनोहर सिंह आरक्षक चरण सिंह का विशेष योगदान रहा।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा