मोबाईल छीनने वाली गैंग, पुलिस की गिरफ्त में
जप कुमार
▪ *एक ही दिन में 4 थाना क्षेत्रों में सिलसिलेवार मोबाईल छीनने वाली गैंग, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में।*
▪ *मोबाइल छीनने वाले दोनों आरोपियों सहित, मोबाइल खरीददार भी गिरफ्तार।*
▪ *आरोपियों के कब्जे से 8 कीमती मोबाइल बरामद।*
इन्दौर। शहर में मोबाइल चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्तआरोपियों की पतारसी कर, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिशेष अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा लोगों से मोबाइल छीनने वाली शातिर गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों एवं मोबाइल चोरी की वारदातों पर निगरानी हेतु, थाना जूनी इन्दौर द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को जरिये मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश चोरी के मोबाईल बेचने की बात माणिक बाग ब्रिज के पास कर रहे है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा दो संदिग्धों 1. युसुफ अली पिता नवाब अली उम्र 24 साल निवासी गली नंबर-1 जूना रिसाला थाना सदर बाजार इन्दौर तथा 2. अयाज पिता वारिश उम्र 23 साल निवासी इलियास कालोनी खजराना इन्दौर को घोराबंदी कर पकड़ा। जिनसे पूछताछ की तो जूनी इन्दौर,संयोगितागंज, छोटीग्वालटोली व विजय नगर में मोबाईल छीनने की वारदात करना एवं छीने हुए मोबाईल फोन आमिर खान को बेचना बताया।
पुलिस द्वारा इस आधार पर आरोपी आमिर पिता जमील खान उम्र 26 साल निवासी 38 सुमितिनगर आजाद नगर इन्दौर को जेल रोड इंदौर से गिरफ्तार किया तथा आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त थानों से छीने हुए 08 मोबाईल फोन बरामद किए गयें। जिनमे एक थाना जूनी इन्दौर के अपराध क्रमांक 427/19 धारा 356, 379 भादवि का आई फोन, अपराध क्रमांक 430/19 धारा 356, 379 भादवि का मोबाईल सेमसंग ।.50, थाना संयोगितागंज क्षैत्र का रेडमी कम्पनी का मोबाईल फोन, थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्र से एक एप्पल कम्पनी का आई फोन, थाना विजय नगर क्षेत्र का एम.आई. कम्पनी का तथा तीन अन्य मोबाईल फोन बरामद किए है। उपरोक्त आरोपीगण शातिर बदमाश है, जो पूर्व में थाना संयोगितागंज, एम.आई.जी. एवं थाना जूनी इन्दौर में लूट एवं लूट के मोबाईल खरीदने में गिरफ्तार हो चुके है। बदमाशों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूंछताछ की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र कुमार एवं उनकीटीम के उनि गौरव तिवारी, सउनि एमरकस टोप्पो, सउनि कोमलराम मालवीय, आर. सचिन आर. विनीत, आर. दानसिंह जाट, आर. शैलेन्द्र, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।