मौत के बाद शिक्षक पति पत्नी की लाश छोड़कर भागा

जप कुमार


ग्वालियर।  पत्नी का इलाज कराने अस्पताल पहुचे शिक्षक पति को पत्नी की मौत की जानकारी मिलते है पति अपनी पत्नी के शव को अस्पताल में छोड़कर भाग गया।मामला जयारोग्य अस्पताल का है।जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुचे।परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है दरअसल पूरा मामला आया है मुरार के जड़ेरुआ गांव की रहने वाली निशा शर्मा की शादी 17 अप्रैल 2019 को मुरार के ही त्यागी नगर में रहने वाले शिक्षक प्रदीप कटारे के साथ हुई थी,,मंगलवार को प्रदीप  अपनी पत्नी को शहर के जयरोग्य अस्पताल में इलाज के लिए सुबह ले गया था,, जहां डॉक्टरों ने निशा को मृत घोषित कर दिया निशा की मौत की खबर सुनते ही प्रदीप अस्पताल से भाग गया निशा की मौत की सूचना मिलते ही निशा के मायके पक्ष से काफी लोग अस्पताल पहुंच गए निशा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से उसके परिजन आक्रोशित हैं। मृतक निशा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि निशा की शादी के बाद से ही निशा के पति उसके परिवार द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी स्विफ्ट गाड़ी की डिमांड की थी जो पूरी करना हमारे बस में नहीं था कई बार निशा के पति ने निशा के साथ मारपीट भी की सामाजिक स्तर पर बैठकर हमने निशा के ससुराल जनों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी समझ में नहीं आई और आज निशा हमारे बीच नहीं है हमारी बेटी की हत्या हुई है हमें इंसाफ चाहिए। निशा की मौत के मामले में थाना मुरार पुलिस की माने तो निशा की मौत फांसी लगने से हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा कर मामला दर्ज कर लिया है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा