मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के लिये मंत्री-परिषद के सदस्यों को जिले आवंटित

पूजा


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में एक नवम्बर को भोपाल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का राज्य-स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे बालाघाट में स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
राज्य शासन ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिये मंत्रियों को जिलों का आवंटन किया है। जारी आदेशानुसार मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन, श्री सज्जन सिंह वर्मा देवास, श्री हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, डॉ. गोविंद सिंह भिण्ड, श्री बाला बच्चन बड़वानी, श्री आरिफ अकील सीहोर, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर निवाड़ी, श्री प्रदीप जायसवाल सिवनी, श्री लाखन सिंह यादव मुरैना, श्री तुलसीराम सिलावट उज्जैन, श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, श्रीमती इमरती देवी दतिया, श्री ओमकार सिंह मरकाम डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, श्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़, श्री सुखदेव पांसे बैतूल, श्री उमंग सिंघार धार, श्री हर्ष यादव विदिशा, श्री जयवर्द्धन सिंह गुना, श्री जीतू पटवारी इंदौर, श्री कमलेश्वर पटेल सीधी, श्री लखन घनघोरिया रीवा, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया अशोकनगर, श्री पी.सी. शर्मा होशंगाबाद, श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर, श्री सचिन यादव रतलाम, श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल झाबुआ और श्री तरुण भनोत जबलपुर के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी