भोपाल। बागसेवनिया थाना पुलिस ने अल्कापुरी में हुई लाखों की चोरी का किया पर्दाफाश नौकर व उसके साथी को गिरफ्तार कर आरोपियो से 12,57,205 रूपये नगदी व सोने के जेवर बरामदा।
ग्वालियर।मध्य प्रदेश बधिर संघ के द्वारा 9 नवंबर से 10 नवंबर तक दो दिवसीय मूक बधिरों का विधिक अधिकारों पर केंद्रित राज्य स्तरीय संगोष्ठी लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर में आयोजित किया गया I इस संगोष्ठी का शुभारंभ उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायाधीश आनंद पाठक,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी. सी.गुप्ता जिला न्यायालय ग्वालियर, हितेंद्र द्विवेदी जिला न्यायाधीश एवं ओ एस डी उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ, ए .पी. एस चौहान जिला न्यायाधीश के द्वारा प्रात: 11 बजे किया गया I इस अवसर पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक एवं सचिव महेश गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए I इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बधिर संगठन के अध्यक्ष ए एस नारायणन,राष्ट्रीय महासचिव साजू स्टीफन,मध्य प्रदेश बधिर संगठन के अध्यक्ष कमलेश डोंगरे, सचिव गौरव मुछाल के द्वारा बधिर समुदाय से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार रखे I इस संगोष्ठी में पूरे प्रदेश के 1000 से ज्यादा बधिर जन भाग ले रहे है I इस अवसर पर जस्टिस आनंद पाठक जी ने...
ग्वालियर(मनीष नायक)।कोलकाता में महिला चिकित्सा के साथ हुए हादसे का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि ग्वालियर में महिला डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।हालाकि मामला अस्पताल के रेडियोग्राफर के साथ शुरू हुआ था।उसने शिकायत भी की।जो कागजों में दब गई।लेकिन अब वीडियो सामने आई है... महिला चिकित्सकों साथ हुए व्यवहार की कहानी खुद बया कर रही है।इस घटना के बाद महिलाएं चिकित्सक बहुत ज्यादा डरी हुई है। ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज पढ़ने वाली महिला डॉक्टर को डॉक्टर से ही खतरा है।यह मामला एक वीडियो में कैद है। जो हर जूनियर डॉक्टर के मोबाइल में है।यह वीडियो जेएच कैम्पस का है। जहा रात को डॉक्टर हितेंद्र सिंह यादव अपना रोब दिखाते नजर आ रहे है। डॉ यादव सागर से डेमोंस्ट्रेटर की पद पर ग्वालियर प्रति नियुक्ति पर आए है। रात की ड्यूटी के दौरान रेडियोग्राफर पंकज पांडे चाय पी रहे थे।पंकज का आरोप है कि डॉ हितेंद्र ने उनके साथियों के साथ आए गाड़ी किसकी है बोला और मैने अपना परिचय दिया तो डॉक्टर यादव गाली गलौच कर मारपीट करने लगे।इस दौरान मुझे बचाने आए महिला...
ग्वालियर (मनीष नायक)। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के साथ अब नए अध्याय के रूप में कमलाराजा अस्पताल में सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक 30 बिस्तरीय वातानुकूलित पीडियाट्रिक आईसीयू जुड़ गया है। पीडियाट्रिक आईसीयू के जीर्णोद्धार का कार्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किया गया है जिसमे गंभीर रूप से बीमार बच्चों का इलाज अत्याधुनिक तरीको से होगा। बुधवार को आईसीयू के शुभारंभ के साथ गंभीर रूप से बीमार बच्चों को भर्ती करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन, संयुक्त संचालक एवं जेएएच समूह के अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना एवं बाल एवं शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय गौड़ ने फीता काटकर आईसीयू का शुभारंभ किया।