इंदौर में पकड़ाए फ़र्ज़ी खाद्य अधिकारी

प्रतीक गिरी


इंदौर।मध्य प्रदेश सरकार लगातार मिलावट खोरो पर करवाई कर रही है। लेकिन प्रदेश सरकार की इस मुहिम का कुछ फर्जी  संगठन भी फायदा उठा रहे है और कार्रवाई के नाम पर जमकर वसूली कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया इन्दौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के कीमती गार्डन में भवर लाला नामक हलवाई दीपावली को लेकर मिठाइयों का निर्माण कर रहे थे। इस दौरान वहां पर अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के नाम पर छापेमार कार्रवाई की।इस दौरान संगठन ने भवर लाल हलवाई की बनी हुई मिठाई के सेम्पल भी लिए बाकायदा पँचनाम भी तैयारी किया। वही आरोप है की  पेनल्टी के रुपये में पचास हजार रुपये की डिमांड भी कर दी। भवर लाल ने पूरे मामले की जनाकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को दी। मंत्री सिलावट ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए खादय विभाग को सूचना दी। जैसे ही खादय विभाग  को मंत्री के आदेश हुए तुरतं कीमती गार्डन पर टिम पहुची और कार्रवाई को अंजाम देने वाले संगठन के कार्यकर्ताओं को चदन नगर पुलिस के हवाले किया। वही कार्रवाई को अंजाम देने वाले संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे संगठन को मान्यता है। कार्रवाई करने के बाद बाद सेम्पल लेकर उसकी जांच करने के लिए खादय विभाग को देते है। वही कार्यकर्ताओ का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों ऐसी कई करवाई विभिन्न मिठाई कारखानों पर की है। फिलहाल चन्दन नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी