भोपाल: दो नगर निगम बनाने का प्रस्ताव खारिज
भोपाल।राजधानी भोपाल में अब एक ही नगर निगम रहेगा. नगर निगम परिषद ने अपने इस फैसले पर मोहर लगा दी. भारी हंगामे के बीच सदस्यों ने भोपाल में दो नगर निगम ना बनाने का प्रस्ताव बहुमत से पास कर दिया.
भोपाल में दो नगर निगम बनाने का फैसला लेने के संबंध में नगर निगम परिषद की विशेष बैठक बुलायी थी. पहले से ही अनुमान था कि बीजेपी शासित नगर निगम परिषद में भोपाल में दो नगर निगम बनाने का प्रस्ताव खारिज हो सकता है. ऐसा ही हुआ भी. परिषद ने दो नगर निगम बनाने का प्रस्ताव बहुमत से खारिज कर दिया.
नगर निगम में कांग्रेस अल्पमत में है. बैठक शुरू होते ही विपक्ष में बैठे कांग्रेस पार्षद सदन में आसंदी के सामने धरने पर बैठ गए और रघुपति राघव राजाराम गाना शुरू कर दिया. इसका जवाब बीजेपी की महिला पार्षदों ने दिया. उन्होंने गाया-कांग्रेस को सद्बुद्धि दे भगवान. कांग्रेस पार्षदों ने जय-जय कमलनाथ के नारे लगाने शुरू किए तो बीजेपी सदस्यों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।