भारत की अर्थव्यवस्था के आंकड़ो पर संदेहास्पद स्थिति में
जप कुमार
दिल्ली।लगातार अंतराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसीयो द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था के आंकड़ो पर संदेहास्पद स्थिति में डाल दिया है, अब फिच (Fitch) ने भी दिया सरकार को झटका, GDP का अनुमान घटाकर 5.5% किया
रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिये भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है. उसने कहा है कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में संकट के कारण कर्ज देने में कमी से आर्थिक वृद्धि दर छह साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई है.
भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 5 प्रतिशत पर आ गई जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8 प्रतिशत थी. यह 2013 के बाद किसी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर का न्यूनतम स्तर है.