भारत-बंगलादेश इंदौर टेस्ट की टिकट दरें घोषित -स्टूडेंट्स की सीजन टिकट 262  रुपए - टेस्ट मैच होल्कर स्टेडियम में 14 नवंबर से 

जप कुमार



इंदौर। इंदौर में पेटीएम सीिरज के तहत भारत-बंगलादेश के बीच होल्कर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच का सबसे सस्ता टिकट स्टूडेंट्स के लिए रखा गया है। वे 262 रुपए में पांच दिन तक मुकाबले का मजा ले सकेंगे, जबकि सामान्य गैलरी टिकट 315 रुपए निर्धारित किया गया है। स्ाभी टिकटों की िबक्री ऑनलाइन की जा  रही है। इसके िलए 0ne97 Communication Ltd.(Paytm) से टिकट खरीदे जा सकते हैं। यहां टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक खेला जाएगा।
मध्यप्रदेश िक्रकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने  गुरुवार को भारत-बंगलादेश टेस्ट के सीजन टिकटों के रेट निर्धारित िकए हैं। साउथ पवेलियन की लोअर साइट का टिकट 1476 रुपए एवं अपर साइट का टिकट 1500 रुपए तय िकया गया है। इसी तरह गैलरी टिकट्स में ईस्ट स्टैंड (लोअर साइट) की टिकट दर 315 रुपए, ईस्ट स्टैंड (फर्स्ट एंड सेकंड टीयर) का टिकट 525 रुपए, वेस्ट स्टैंड (लोअर) का टिकट 420  रुपए और वेस्ट स्टैंड (फर्स्ट एंड सेकंड टीयर) की टिकट दर 738 रुपए है।
----------------
स्टूडेंट्स से वसूला जाएगा स्टेट टैक्स:
इंदौर टेस्ट (भारत-बंगलादेश) में स्टूडेंट्स से स्टेट टैक्स वसूला जाएगा। जबकि जीएसटी माफ िकया गया है। स्टूडेंट कंसेशन सीजन टिकट की दर, यूं तो 250 रुपए है। इस पर पांच प्रतिशत स्टेट टैक्स 12 रुपए पचास पैसे लिया जा रहा है। कुल मिलाकर स्टूडेंट्स को 262 रुपए पैचास पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसी कैटेगरी में ईस्ट स्टैंड (फर्स्ट एंड सेकंड टीयर) का टिकट साढ़े बाइस रुपए टैक्स के साथ 472.50 रुपए और वेस्ट स्टैंड (फर्स्ट एंड सेकंड टीयर) का टिकट साढ़े सत्रह रुपए स्टेट टैक्स को शामिल करते हुए 367.50 रुपए का है। स्टूडेंट्स के लिए पहले आओ-पहले पाओ का फार्मूला अपनाया गया है। जो स्टूडेंट्स पहले रजिस्ट्रेशन कराएंगे उन्हें पहले टिकट मिलेगा।
--------------
महिला ब्लॉक: 
स्टेडियम में महिलाओं के लिए अलग से बैठने की भी व्यवस्था की गई है। इसके साउथ पवेलियन का टिकट 1476 रुपए एवं वेस्ट गैलरी टिकट की दर 420 रुपए निर्धारित की गई है।
----------
दिव्यांग ले सकेंगे काउंटर से टिकट:
दिव्यांग के लिए टेस्ट मैच का टिकट िबक्रय की अलग व्यवस्था की गई है। इस श्रेणी के दर्शक काउंटर से टिकट ले सकेंगे। इनके लिए साउथ पवेलियन की टिकट 525 रुपए और वेस्ट गैलरी टिकट का रेट 210 रुपए है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा