अभिनेता सोनू मिश्रा डॉ देव के नये एलबम में दिखेंगे  

जप कुमार


   मुम्बई। मध्यप्रदेश के युवा अभिनेता सोनू मिश्रा जल्दी ही एक एलबम में नजर आएंगे।अभिनेता सोनू एवं अभिनेत्री निष्ठा ने बहुत ही मनमोहक अंदाज में एलबम के गाने में शानदार प्रस्तुति दी।गाने के ट्रेलर ने अभी से धूम मचा रखी है।इसके अलावा भी अभिनेता सोनू मिश्रा ने कई फिल्मों एवं सीरियल में अपने जिंदा अभिनय अदायगी  के तहत देश के दर्शकों का दिल जीता है। पूर्व में भी कई फिल्में अभिनेता राजपाल यादव के साथ करने का इतिहास बनाया है।जो कि फ़िल्म एवं सिरियल पूरे देश में सुपर हिट रहे।इस फ़िल्म एलबम की रिकार्डिंग कैलास वीडियो टेक स्टूडियो दादर मुंबई में हुई है। इस एलबम के प्रोड्यूसर श्रीमती सावित्री तिवारी एवं डायरेक्टर देवराज सागर है। एलबम धनतेरस के शुभ अवसर पर रिलीज होगा


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा