Posts

Showing posts from October, 2019

गिनीज बुक में भारत के 80 कारनामे -

जप कुमार नयी दिल्ली, गिनीज विश्व रिकार्ड नये संस्करण में भारत के कुल 80 कारनामें शामिल हैं जिनमें एक किशोरी के सबसे लंबे बाल, सबसे बौनी जीवित महिला और कागज के कप का सबसे बड़ा कलेक्शन शामिल है । इसके प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस ने गुरूवार को इसकी घोषणा की है । 'गिनीज विश्व रिकार्ड 2020' पुस्तक में हजारों नये रिकार्ड शामिल हैं जिससे सभी आयु वर्ग के पाठकों का ज्ञानवर्द्धन एवं मनोरंजन होगा। इस रिकार्ड बुक में भारत की 16 साल की निलांशी पटेल का नाम शामिल है जिसके बालों की लंबाई पांच फुट सात इंच है । दूसरी ओर नागपुर की ज्योति अमागे की लंबाई 24.7 ईंच है और उनके नाम सबसे छोटी (बौनी) महिला होने का रिकार्ड दर्ज है । पुणे शहर के श्रीधर चिल्लल के बायें हाथ में सबसे अधिक लंबा नाखून है जिसकी लंबाई 909.6 (358.1 ईंच) सेंटीमीटर है । तमिलनाडु के वी शंकरनारायणन ने इस पुस्तक में अपना नाम कागज के कप के सबसे बड़े संग्रह के लिए दर्ज कराया है और उनके पास कुल 736 कप हैं । पुस्तक में कुछ उपलब्धियां ऐसी भी हैं, जो निश्चित रूप से गर्व करने लायक नहीं है। इनमें विश्व के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में कानपुर शहर

निभाया हमने वादा- बिजली का बिल हुआ आधा,महंगी बिजली का काम तमाम

पूजा जयेश भोपाल। स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मान्यता थी कि प्रजातंत्र तभी चरितार्थ हो सकता है, जब समाज के वंचित वर्गों तक योजनाआंे का लाभ पहुंचे। आज सही मायने में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 'इंदिरा गृह ज्योति योजना' के माध्यम से प्रदेश के 97,40,699 परिवारों को 100 यूनिट तक घरेलू बिजली एक रूपये यूनिट की दर से उपलब्ध कराकर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनके पुण्य स्मरण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।  देश के लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने आजादी के आंदोलन में अपनी पहली आहूती गुजरात के खेड़ा जिले में किसानों की लड़ाई लड़कर दी थी। आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'इंदिरा किसान ज्योति योजना' के तहत देश की सबसे सस्ती श्रेणी की बिजली मात्र 44 पैसे प्रति यूनिट की दर से प्रदेश के किसानों को उपलब्ध कराकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जन्म जयंती पर सच्चे अर्थों में पुष्पांजलि अर्पित की है। *इंदिरा गृह ज्योति योजना से प्रदेश हुआ रोशन*  मध्यप्रदेश के मुख्मंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के नागरिकों को वचनपूर्वक कहा था कि हम बिजली खर्च के बोझ को आधा कर देंगे। आज ह

भारत-बंगलादेश इंदौर टेस्ट की टिकट दरें घोषित -स्टूडेंट्स की सीजन टिकट 262  रुपए - टेस्ट मैच होल्कर स्टेडियम में 14 नवंबर से 

जप कुमार इंदौर। इंदौर में पेटीएम सीिरज के तहत भारत-बंगलादेश के बीच होल्कर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच का सबसे सस्ता टिकट स्टूडेंट्स के लिए रखा गया है। वे 262 रुपए में पांच दिन तक मुकाबले का मजा ले सकेंगे, जबकि सामान्य गैलरी टिकट 315 रुपए निर्धारित किया गया है। स्ाभी टिकटों की िबक्री ऑनलाइन की जा  रही है। इसके िलए 0ne97 Communication Ltd.(Paytm) से टिकट खरीदे जा सकते हैं। यहां टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक खेला जाएगा। मध्यप्रदेश िक्रकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने  गुरुवार को भारत-बंगलादेश टेस्ट के सीजन टिकटों के रेट निर्धारित िकए हैं। साउथ पवेलियन की लोअर साइट का टिकट 1476 रुपए एवं अपर साइट का टिकट 1500 रुपए तय िकया गया है। इसी तरह गैलरी टिकट्स में ईस्ट स्टैंड (लोअर साइट) की टिकट दर 315 रुपए, ईस्ट स्टैंड (फर्स्ट एंड सेकंड टीयर) का टिकट 525 रुपए, वेस्ट स्टैंड (लोअर) का टिकट 420  रुपए और वेस्ट स्टैंड (फर्स्ट एंड सेकंड टीयर) की टिकट दर 738 रुपए है। ---------------- स्टूडेंट्स से वसूला जाएगा स्टेट टैक्स: इंदौर टेस्ट (भारत-बंगलादेश) में स्टूडेंट्स से स्टेट टैक्स वसूला जाएगा। जबकि जीएसटी माफ िक

इन्दौर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्ऩ

Image
प्रतीक गिरी "अयोध्या प्रकरण" के संबंध में आवश्य़क तैयारियों के निर्देश जारी" "यातायात  की फिल्म का विमोचन" इन्दौर । अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन वरुण कपूर ने इन्दौर जोन के पुलिस अधिकारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड रेंज, खरगोन, वरिष्ठ़ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पश्चिम),  पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पूर्व),  पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (मुख्यालय),  पुलिस अधीक्षक जिला धार, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर, पुलिस अधीक्षक जिला खंडवा, पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन, पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी एवं पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर उपस्थित हुए। आगामी माह में आने वाले "अयोध्या प्रकरण" के संबंध में पुलिस अधिकारियों को समुचित तैयारियों एवं सुरक्षा उपायों के बारे में आवश्य़क निर्देश दिये गये। इस बारे में सभी पूर्वोपाय सुनिश्चित किये जायें जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।*         *अपराध समीक्षा बैठक में गंभीर अपराधों, महिला संबंधी अपराधों, बालकों के विरूध्द अपराध, अन

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के लिये मंत्री-परिषद के सदस्यों को जिले आवंटित

पूजा भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में एक नवम्बर को भोपाल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का राज्य-स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे बालाघाट में स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राज्य शासन ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिये मंत्रियों को जिलों का आवंटन किया है। जारी आदेशानुसार मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन, श्री सज्जन सिंह वर्मा देवास, श्री हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, डॉ. गोविंद सिंह भिण्ड, श्री बाला बच्चन बड़वानी, श्री आरिफ अकील सीहोर, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर निवाड़ी, श्री प्रदीप जायसवाल सिवनी, श्री लाखन सिंह यादव मुरैना, श्री तुलसीराम सिलावट उज्जैन, श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, श्रीमती इमरती देवी दतिया, श्री ओमकार सिंह मरकाम डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, श्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़, श्री सुखदेव पांसे बैतूल, श्री उमंग सिंघार धार, श्री हर्ष यादव विदिशा, श्री जयवर्द्धन सिंह गुना, श्री जीतू पटवारी इंदौर, श्री कमलेश्वर पटेल सीधी, श्री लखन घनघोरि

विधान परिषद के गठन की तैयारी

जप कुमार भोपाल।प्रदेश सरकार विधान परिषद के गठन की तैयारी में जुटी।देश मे 8वां राज्य होगा मध्यप्रदेश जहां किया जा रहा विधान परिषद का गठन।मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ तैयार किया गया खाका।29 अक्टूबर को प्रमुख सचिव ने प्रमुख विभागों के प्रमुखों की बुलाई बैठक।बैठक में दिया जाएगा विधान परिषद की तैयारी को दिया जाएगा अंतिम रूप।

बड़ी खबर

पूजा जयेश - सत्यपाल मलिक को बनाया गया गोवा का राज्यपाल - राधा कृष्ण माथुर को बनाया गया लद्दाख का उप राज्यपाल - जीसी मुर्मू बने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल

मोबाईल छीनने वाली गैंग, पुलिस की गिरफ्त में

Image
जप कुमार ▪ *एक ही दिन में 4 थाना क्षेत्रों में सिलसिलेवार मोबाईल छीनने वाली गैंग, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में।* ▪ *मोबाइल छीनने वाले दोनों आरोपियों सहित, मोबाइल खरीददार भी गिरफ्तार।* ▪ *आरोपियों के कब्जे से 8 कीमती मोबाइल बरामद।* इन्दौर। शहर में मोबाइल चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्तआरोपियों की पतारसी कर, उनके  विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिशेष अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा लोगों से मोबाइल छीनने वाली शातिर गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।        क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों एवं मोबाइल चोरी की वारदातों पर निगरानी हेतु, थाना जूनी इन्दौर द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को जरिये मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त ह

इंदौर में पकड़ाए फ़र्ज़ी खाद्य अधिकारी

प्रतीक गिरी इंदौर।मध्य प्रदेश सरकार लगातार मिलावट खोरो पर करवाई कर रही है। लेकिन प्रदेश सरकार की इस मुहिम का कुछ फर्जी  संगठन भी फायदा उठा रहे है और कार्रवाई के नाम पर जमकर वसूली कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया इन्दौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के कीमती गार्डन में भवर लाला नामक हलवाई दीपावली को लेकर मिठाइयों का निर्माण कर रहे थे। इस दौरान वहां पर अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के नाम पर छापेमार कार्रवाई की।इस दौरान संगठन ने भवर लाल हलवाई की बनी हुई मिठाई के सेम्पल भी लिए बाकायदा पँचनाम भी तैयारी किया। वही आरोप है की  पेनल्टी के रुपये में पचास हजार रुपये की डिमांड भी कर दी। भवर लाल ने पूरे मामले की जनाकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को दी। मंत्री सिलावट ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए खादय विभाग को सूचना दी। जैसे ही खादय विभाग  को मंत्री के आदेश हुए तुरतं कीमती गार्डन पर टिम पहुची और कार्रवाई को अंजाम देने वाले संगठन के कार्यकर्ताओं को चदन नगर पुलिस के हवाले किया। वही कार्रवाई को अंजाम देने वाले संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे संगठन को मान्यता है। कार्रव

लोगो का दिवाला निकालने वालो की दीवाली एस.टी.एफ. की हिरासत में

जप कुमार प्रिमियम केपिटल रिसर्च के कर्ताधर्ता एसटीएफ की गिरफत में... नाम बदल कर की जा रही थी ठगी स्टोर रूम में छुप कर बैठा था ठगौरा   डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. भोपाल द्वारा एडवाईजरी कम्पनियों द्वारा की जा रही ठगी को रोकने हेतु निर्देशित किया जाकर प्रिमियम केपिटल रिसर्च कम्पनी की शिकायतों को एस.टी.एफ. इन्दौर को आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई थी।      पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि प्राप्त शिकायत को एस.टी.एफ इन्दौर में गठित विशेष जांच दल के उप निरीक्षक श्यामकिशोर त्रिपाठी एवं सउनि अमित दीक्षित द्वारा जांच किये जाने पर पाया गया कि प्रिमियम केपिटल रिसर्च द्वारा मनीष रोहिल्ला निवासी मोहाली पंजाब के साथ रूपयें 150000-00 एवं दीपक रावत के साथ रूपयें 100000-00 की धोखाधडी की गई थी जिनके द्वारा सेबी इन्दौर को इस कम्पनी की शिकायत की गई।   जांच के दौरान पाया कि उक्त कम्पनी ने आय.सी.आय.सी.आय. की मालव परिसर शाखा में एक बैंक खाता माह मई 2018 में खोला गया था जिसे माह नवम्बर 2018 में संचालित करना बंद कर दिया गया इस अवधि में

ब्रेकिंग भोपाल

जप कुमार ब्रेकिंग भोपाल- थाना अयोध्या नगर का मामला.. प्रदेश टुडे के संपादक देवेश कल्याणी के घर चोरो का धावा.. 45 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी, नकदी समेत लाखों की चोरी सीसीटीवी कैमरे तक उखाड़ ले गए बदमाश...घटना के समय परिवार सहित गए थे उज्जैन

एटलास्ट परिवार की ओर से सभी को धन तेरस की शुभकामनाएं

Image

कारवाही

जप कुमार भिंड। मिलावट पर अंकुश लगाने की एक ओर बड़ी कार्यवाही फ़ूड विभाग की। जानकारी अनुसार जिला कलेक्टर छोटे सिंह  के निर्देश  अनुसार चलाया जा रहा अभियान फ़ूड बिभाग का जिसके वरिष्ट अधिकारी ॐ नारायण सिंह के द्वारा आज छैना सफेद रसगुल्ला का मिलावटी माल का सेम्पल लिया गया है इस मौके पर फ़ूड विभाग की टीम मौजूद रही ।

पंढरीनाथ थाना पुलिस को.  एक और कामयाबी ₹5000 का बदमाश गिरफ्तार

Image
प्रतीक गिरी  इनामी फरार बदमाश अथहर पिता सरवर बैग गिरफ्तार पुलिस थाना पंढरीनाथ में कुख्यात गुंडा अथहर को जो मारपीट के मामले में काफी समय से फरार था और उसका जिला बदर होने के बावजूद भी शहरी सीमा इंदौर में घूमते हुए पकड़ा गया पुलिस ने इस इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी लगा रखी थी जो आज पुलिस के शिकंजे में चढ़ा इसके विरुद्ध पृथक से 14 मध्यप्रदेश रासुका की कार्यवाही की गई इस कार्य में इस कार्य में नवागत थाना प्रभारी कमलेश शर्मा उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह चौहान सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा मनोहर सिंह आरक्षक चरण सिंह का विशेष योगदान रहा।

मॉडल हॉस्पिटल पीसी सेठी में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत

पूजा जयेश इंदौर।प्रदेश में  स्वास्थ्य सुविधाओं के  तमाम  दावों के बावजूद अस्पतालों में प्रसूता ओं की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है आज फिर प्रदेश के मेडिकल हम कहे जाने वाले इंदौर के मॉडल हॉस्पिटल पीसी सेठी में सिमरन पति रोहित 25 वर्ष निवासी भागीरथपुरा की डिलीवरी के बाद ऑपरेशन बिगड़ने पर मौत हो गई हालांकि अब इस मामले से बचने के लिए डॉक्टर तरह-तरह की दलीलें दे रहे हैं दरअसल भागीरथपुरा निवासी सिमरन पति रोहित उम्र 25 वर्ष डिलीवरी के लिए इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में 22 अक्टूबर को भर्ती हुई थी यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुक्ता जैन द्वारा ऑपरेशन कर प्रसूता की सीजर डिलीवरी कराई थी डिलीवरी कराने के बाद लगातार रक्त स्त्राव होने के कारण सिमरन की हालत अचानक बिगड़ने लगी और उसे लगातार ब्लीडिंग होती रही लिहाजा  मरीज का ब्लड प्रेशर  कम होता चला गया इसके बाद डॉक्टर मुक्ता जैन और अस्पताल का स्टाफ सिमरन की बिल्डिंग को नहीं रोक पाया तो अचानक प्रसूता को एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया इतना ही नहीं जिस एंबुलेंस से रेफर किया गया उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन ही नहीं थी इसके अलावा एम वाय अस्पताल के  स्त्

भारत की अर्थव्यवस्था के आंकड़ो पर संदेहास्पद स्थिति में

जप कुमार दिल्ली।लगातार अंतराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसीयो द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था के आंकड़ो पर संदेहास्पद स्थिति में डाल दिया है, अब फिच (Fitch) ने भी दिया सरकार को झटका, GDP का अनुमान घटाकर 5.5% किया रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिये भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है. उसने कहा है कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में संकट के कारण कर्ज देने में कमी से आर्थिक वृद्धि दर छह साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई है. भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 5 प्रतिशत पर आ गई जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8 प्रतिशत थी. यह 2013 के बाद किसी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर का न्यूनतम स्तर है.

डूबने से 3 बच्चों की मौत

क्राइम सांवेर। सांवेर चंद्रावतीगंज के पास ग्राम हासा खेड़ी के पास गंभीर नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, बच्चों की लाश को ग्रामीणों  ने निकाला, तीनों बच्चों की उम्र करीब 11 से 12 वर्ष।

महिला ने अपने दो नाबालिग बच्चों सहित लगाई फांसी

निवाडी। अज्ञात कारणों के चलते महिला ने अपने दो नाबालिग बच्चों सहित लगाई फाँसी अपने ही मकान ने अंदर, पहले अपने बच्चों को लगाई फाँसी फिर खुद लगाई फाँसी, माँ और दोनों बच्चों की मौत, पृथ्वीपुर के सिया खास की घटना, पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र की घटना।

इंदौर के मलेरिया इंस्पेक्टर को रिश्वत मामले में हुआ 4 साल का सश्रम कारावास

जप कुमार इंदौर। मंगलवार को विशेष जज यतीन्द्र कुमार गुरू की कोर्ट ने इंदौर के मलेरिया इंस्पेक्टर को रिश्वत मामले में दोषी पाते हुए 4 साल के सश्रम कारावास व 15 हजार रुपये अर्थदंड की सज़ा सुनाई है। आरोपी का नाम रामप्रसाद गोलानी है जो जूनियर मलेरिया इंसपेक्टर, जिला मलेरिया कार्यालय पालिका प्लाजा , एमटीएच कम्पाउण्ड इंदौर में पदस्थ था। गत एक जुलाई 2016 को आवेदिका मेघा पिता गोपाल मेहता निवासी धार ने इंदौर लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उनकी माताजी मनोरमा दीक्षित 31 अक्टूबर 14 को मलेरिया निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुई थी। उनका पेशन प्रकरण तैयार करने एवं समयमान वेतनमान , ग्रेज्यूटी व जमा अर्जित अवकाश की राशि को आहरित करने के लिये आरोपी रामप्रसाद द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी । आवेदिका ने इस रिश्वत की मांग की बातचीत को अपने मोबाईल की मेमोरी कार्ड में टेप कर ली थी और लोकायुक्त में शिकायत कर दी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपी को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकडा। रिश्वत राशि आरोपी के पेंट से जप्त हुई थी। कोर्ट ने आज आरोपी को दोषी पाकर 04 वर्ष सश्रम कारावास तथा 15 हजार रू0 अर्थदण्

मंत्री ने की मदद

Image
जप कुमार ग्वालियर।अंचल के सरकार अस्पताल जेयरोग्य अस्पताल में   शिवपुरी जिले की एक आदिवासी महिला मीना जिसे लोमड़ी के काटने से घायल हालात में भर्ती केेया था उसकी मौत हो गयी ऐसे में परिजनों के पास मीना की डेडबॉडी ले जाने ले लिए पैसे नही थे।मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को जानकारी मिलने पर जयारोग्य अस्पताल के ICU मृतका की डेडबॉडी को शिवपुरी पहुचाने व उसकी अंत्योष्टि के लिए किया इंतजाम। मृतका के परिवारजनों को खाना खिलाया और ढांढस बंधाई।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बोनी कपूर के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाक़ात की।

Image
पूजा जयेश बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल  भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात की।

भोपाल

जप/भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला की आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर वायू करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

ब्रेकिंग -झांसी रोड थाना इलाका में पथराव

ब्रेकिंग-ग्वालियर-झांसी रोड थाने इलाके के पारदी मोहल्ले में दो पक्षों में विवाद,एक दूसरे पर किया पथराव,कुछ लोगों को आई चोटें,

भिंड-लहार के दबोह थाने का घेराव

जप कुमार भिंड-लहार के दबोह थाने का घेराव।  गस्त के दौरान थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर ने की थी एक युवक की मारपीट। आक्रोशित लोगों ने किया घेराव।  सब्जी बिक्रेता इरफान खान की मारपीट से आक्रोशित है लोग।  भारी पुलिस बल मोके पर। आधा सैंकड़ा से अधिक लोग किए है थाने का घेराव।  थाना प्रभारी के विरुद्ध कर रहे है कार्यवाई की मांग।

छत्‍तीसगढ़ में शासकीय सेवकों की पदोन्नति पर लगी रोक हटी

जप कुमार रायपुर। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा (पदोन्न्ति) नियम में संशोधन की अधिसूचना और पदोन्नति में आरक्षण के लिए सौ बिंदुओं का मॉडल रोस्टर जारी कर दिया है। सरकार के इस फैसले से शासकीय सेवकों में हर्ष है। कर्मचारी संगठनों ने इसे लाभ वाला फैसला बताया है। शासकीय सेवकों की फरवरी 2019 से रुकी पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी जानकारों का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से अब राज्‍य में शासकीय सेवकों की फरवरी 2019 से रुकी पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी। इस संबंध में जारी की गई अधिसूचना के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में पदोन्नति में अब अनुसूचित जाति के शासकीय सेवकों को 13 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा जबकि अनुसूचित जनजाति के शासकीय सेवकों को पदोन्‍नति में अब 32 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

नया भारत बनाने के लिए देश में हर पंचायत को आगे बढ़ना होगा : श्री नरेंद्र सिंह तोमर

Image
जप कुमार || राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2019||  स्थानिक योजना एप्लीकेशन 'ग्राम मानचित्र' का शुुुभारम्ब नई दिल्ली। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज यहां राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2019 प्रदान करते हुए आह्वान किया कि नए भारत का निर्माण करने के लिए हर पंचायत को आगे बढ़ना होगा.      श्री तोमर ने कहा कि ग्राम पंचायतों और सरपंचों को उन्हें प्रदान की गई शक्तियों का पूरा उपयोग करना चाहिए और जल्द से जल्द अपनी पंचायतों के लिए विकास योजनाएं बनानी चाहिए ताकि सरकारी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके।      श्री तोमर ने कहा कि मतदाताओं ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर हर निर्वाचित हुए प्रतिनिधि को गर्व होना चाहिए और वे देश के किसी भी अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि से कम नहीं हैं।       उन्होंने पुरस्कार विजेता पंचायत प्रतिनिधियों से अन्य पंचायतों के लिए आदर्श और प्रेरणा बनने के लिए कहा ताकि वे भी सीख सकें और बेहतर बनने के प्रयास कर सकें।       सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंचायतों का चुनाव विभिन्न पैमानों और संकेतकों के आधार पर किया गया। यह प्रोत्साहन विशेष

कद्दावर नेता अम्मार रिजवी भारतीय जनता पार्टी में शामिल

जप कुमार कांग्रेस को अब एक और झटका लगा है. कांग्रेस के कद्दावर नेता अम्मार रिजवी अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. रिजवी दो बार उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके हैं. वहीं पिछले साल प्रधानमंत्री ने रिजवी को सऊदी अरब का गुडविल एंबेसडर भी बनाया गया था.

चंडीगढ़ से आए नए मेहमान, सफेद हिरण के साथ हिप्पोपोटोमस और रेड जंगल फाउल भी दिखेंगे

Image
प्रतीक गिरी इंदौर. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दिवाली से पहले बहुत नए मेहमान आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा आकर्षक सफेद हिरण है। यह पहली बार जू में आया है। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में अलग-अलग प्रजाति के मेहमान आए हैं। इन जानवरों को चंडीगढ जू से लाया गया है। नए मेहमानों में एक फिमेल हिप्पोपोटोमस भी आया। पिछले दिनों में इंदौर जू की टीम यहां से टाइगर, बब्बर शेर और कुछ अन्य जानवरों को लेकर चंडीगढ़ जू रवाना हुई थी। बुधवार दोपहर वह टीम वहां से नए जानवरों को लेकर लौट आई है। यह टीम दोपहर में लौटी। अब जल्द ही दर्शकों को यह नए मेहमान देखने को मिलेंगे। चार-पांच दिन जू प्रबंधन इनकी खास केयर करेगा। चंडीगढ़ से आए नए जानवर जू के प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार बड़ी संख्या में हम अलग-अलग प्रजाति के जानवरों को यहां लाए हैं इनमें चिंकारा से लेकर सफेद हिरण तक शामिल हैं। अब यह जानवर इंदौर में दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। हमारा प्रयास है कि जो जानवर हमारे पास ज्यादा संख्या में हैं, उन्हें अन्य जू भेजा जाए और वहां से एेसे जानवर लाए जाएं जो यहां नहीं हैं, या फिर कम संख्या में हैं। *ये नए मेह

झाबुआ उपचुनाव ने बढ़ाई दिग्विजय की ताकत

Image
पूजा जयेश झाबुआ। झाबुआ उपचुनाव के नतीजों से एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ताकतवर बनकर उभरे हैं। टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रबंधन और नतीजों तक सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को भरोसे में लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मात दी है। झाबुआ उपचुनाव में प्रारंभिक दौर में माना जा रहा था कि इस बार कांग्रेस कांतिलाल भूरिया या डॉ. विक्रांत भूरिया पर दांव नहीं लगायेगी बल्कि जेवियर मेड़ा को आसानी से टिकट मिल जायेगा, लेकिन एन वक्त पर 'जयस' को साथ लेकर दिग्विजयसिंह ने भूरिया का पलड़ा भारी करवा दिया। चुनाव प्रबंधन में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आठ मंत्रियों को सेक्टर के मान से झाबुआ में पदस्थ किया जबकि तीन मंत्री सम्पूर्ण क्षेत्र में संलग्न रहे। मेड़ा को शीघ्र ही निगम-मंडल में चेयरमैन के पद पर ताजपोशी का वादा भी असर कर गया। मेड़ा ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया और कांग्रेस की परंपरागत सीट फिर से कांग्रेस की झोली में आ गई। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह का कहना है- 'जब-जब कांग्रेस का कोई बागी प्रत्याशी झाबुआ सीट से खड़ा हुआ है तभी बीजेपी यहां जीत पाई है।' बीज

भोज सेतु पर कमल हासन की फिल्म इंडियन-2 की शूटिंग; घोड़े पर कमल नहीं उनका मास्क लगाए डुप्लीकेट

Image
जप कुमार   भोपाल।मंगलवार दोपहर करीब 3.15 बजे राजा भोज सेतु पर एक बुजुर्ग आदमी भरी ट्रैफिक के बीच घोड़ा दौड़ा रहा था। पीछे सायरन बजाती पुलिस की जिप्सियां और बाइक पर पुलिसवाले थे। भीड़भाड़ भरी सड़क पर लोगों को समझने में थोड़ा वक्त लगा कि यह फिल्म की शूटिंग चल रही है- कमल हासन की फिल्म 'इंडियन-2' की शूटिंग। घोड़े के आगे एक कैमरा ट्रॉली चल रही थी और आसमान पर दो ड्रोन भी मंडरा रहे थे। सेतु के किनारे फुटपाथ पर कुछ-कुछ दूरी पर तीन कैमरे लगे थे। गौर से देखने पर पता चलता है कि घोड़े पर बैठे शख्स ने कमल हासन का मास्क लगा रखा है, ठीक वैसा जैसा वह इंडियन में दिखे थे। हालांकि शूटिंग के लिए कमल हासन भी भोपल पहुंच चुके हैं। शहर में पहली बार मद्रास की प्रोडक्शन यूनिट लाइका प्रोडक्शंस शूटिंग के लिए आई है। शूटिंग से जुड़े शहर की ज़ील एंटरटेनमेंट के सैय्यद ज़ैद अली ने बताया- शहर में मुंबई के कई डायरेक्टर और प्रोडक्शन यूनिट्स शूटिंग कर चुकी हैं, लेकिन पहली बार साउथ का कोई प्रोडक्शन हाउस शूट करने आया है। इस फिल्म का शेड्यूल शहर में आठ दिनों का है। जिसमें अलग अलग स्थान पर शूटिंग होगी। भोपाल के शेड्यूल के बाद

शिवकाशी में 98% पटाखे पुराने तरीके से ही बन रहे हैं, 2 हजार में से 4 के पास ग्रीन पटाखे बनाने का लाइसेंस

Image
पूजा जयेश शिवकाशी. तमिलनाडु के मदुरई से कन्याकुमारी जाते हुए एनएच-47 पर शिवकाशी कस्बा है। निरंतर चलने वाली औद्योगिक गतिविधियों के कारण इसे भारत का कुटी जापान यानी मिनी जापान भी कहा जाता है। शिवकाशी की सबसे बड़ी पहचान पटाखा उद्योग है। देश के 90% पटाखे यहीं बनते हैं। दीवारों पर लगे पोस्टर बताते हैं कि आप पटाखों की दुनिया में हैं, लेकिन इनमें से एक भी 'ग्रीन पटाखों' का पोस्टर नहीं है, क्याेंकि यहां बने पटाखों में 2% से भी कम ग्रीन पटाखे हैं। यहां 98% पटाखे पुराने फॉर्मूले से ही बनाए जा रहे हैं। दरअसल, यहां सिर्फ चार कंपनियों को ही इसका लाइसेंस दिया गया है। जिस केमिकल को प्रतिबंधित किया गया है, उसका ग्रीन विकल्प पोटेशियम पेरियोडेट 400 गुना महंगा है, जिसके चलते निर्माताओं ने कम ग्रीन पटाखे बनाए।  शिवकाशी में फिलहाल हर तरफ पटाखे ही दिख रहे हैं। दिवाली के चलते पटाखे सप्लाई करने का काम जोरों पर है। शिवकाशी में रजिस्टर्ड पटाखा निर्माताओं की संख्या 1070 हैं और छोटे-बड़े मिलाकर 1800 से लेकर 2000 इकाइयां पटाखे बनाती हैं। बीते वर्ष यहां पटाखों के व्यापार का टर्नओवर 6500 करोड़ रुपए रहा। सुप्र

ड्रायफ्रूट के गौदाम पर बड़ी कार्यवाही

Image
जप कुमार इंदौर। जिला प्रशासन एव खाद्य विभाग,नगर निगम द्वारा महाँकाल ट्रेडिंग कम्पनी के ड्रायफ्रूड गोदाम व फेक्ट्री , हिम्मत नगर पालदा पर सयुक्त कार्यवाही की जिसमे 10 टन  सड़े व बदबूदार बादाम व पिस्ता की जब्ती कर नष्ट करने के एसडीएम अंशुल खरे ने निगम अधिकारी गौतम भाटिया  को निर्देश दिए,,,,

अभिनेता सोनू मिश्रा डॉ देव के नये एलबम में दिखेंगे  

Image
जप कुमार    मुम्बई। मध्यप्रदेश के युवा अभिनेता सोनू मिश्रा जल्दी ही एक एलबम में नजर आएंगे।अभिनेता सोनू एवं अभिनेत्री निष्ठा ने बहुत ही मनमोहक अंदाज में एलबम के गाने में शानदार प्रस्तुति दी।गाने के ट्रेलर ने अभी से धूम मचा रखी है।इसके अलावा भी अभिनेता सोनू मिश्रा ने कई फिल्मों एवं सीरियल में अपने जिंदा अभिनय अदायगी  के तहत देश के दर्शकों का दिल जीता है। पूर्व में भी कई फिल्में अभिनेता राजपाल यादव के साथ करने का इतिहास बनाया है।जो कि फ़िल्म एवं सिरियल पूरे देश में सुपर हिट रहे।इस फ़िल्म एलबम की रिकार्डिंग कैलास वीडियो टेक स्टूडियो दादर मुंबई में हुई है। इस एलबम के प्रोड्यूसर श्रीमती सावित्री तिवारी एवं डायरेक्टर देवराज सागर है। एलबम धनतेरस के शुभ अवसर पर रिलीज होगा

सोने के सिक्के दिखाकर धोखाधड़ी लूट करने वाले  कुख्यात अंतर्राज्यीय गैंग लीडर को गिरफ्तार किया

जप कुमार इंदौर।एस.टी.एफ. इंदौर ने कीमती रत्न, सोने के सिक्के दिखाकर धोखाधड़ी लूट करने वाले  कुख्यात अंतर्राज्यीय गैंग लीडर अपराधी को गिरफ्तार किया- 185 सोने के नकली सिक्के जब्त// आरोपी का नाम-  रंजीत उर्फ़ रंजिन पिता सरकस पारदी उम्र 30 वर्ष निवासी- बैजनपुर थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद ।  जप्त सामग्री – 185 सोने के नकली सिक्के । पूर्व रिकॉर्ड -  मारपीट धमकी गाली-गलोज के तीन प्रकरण 321/12, 96/13, 51/19 थाना सिवनी मालवा, तथा धोकाधडी, लूट सम्बन्धी एक प्रकरण , पेट्रोल पंप डकेती व  अन्य कई प्रकरणों में संदेही । आरोपी के छः भाई 1 अरविन्द पारदी 45 वर्ष, 2 अरकिस पारदी 42 वर्ष, 3 प्रहलाद पारदी 40 वर्ष, 4  सरकिल पारदी 35 वर्ष , 5 अरतिस पारदी 28 वर्ष, 6 आनन्द पारदी 26 वर्ष,  एवं पिता सरकस पारदी उम्र 65 वर्ष तथा चाचा 1 चुन्नीलाल 75 वर्ष, 2 नागदिलाल 70 वर्ष, निगरू, अर्जुन, अरबेसिंह, रमेश, दादा सारेसिंह परिवार के व्यक्तियों के विरुद्ध लगभग 20 प्रकरण मारपीट, लूट, चोरी तथा वन्यप्राणी अधिनियम आदि के पंजीबद्ध है । गिरफ्तार आरोपी के चाचा और संरक्षक अर्जुन पर भी पूर्व में चोरी एवं लूट के अपराध पंजीबद्ध है

पैसा जमा करने गए ग्राहक को मैनेजर ने कहा इसे धक्के मार कर निकालो

पूजा जयेश *आईसीआईसीआई बैंक मैं पैसा जमा कराने गए ग्राहक को ब्रांच मैनेजर ने कहा "गार्ड इसे धक्के मार कर निकाल दो"* *10 रु के नोट लेने से मना करने का कारण ग्राहक ने क्या पूछ लिया कि ब्रांच मैनेजर मयंक और बैंक का स्टाफ ग्राहक से करने लगा विवाद* इंदौर।घटना देश के एक बड़े ब्रांच बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक के महालक्ष्मीनगर ब्रांच, इंदौर की है। दिनांक 23 अक्टूबर को 11 बजे के लगभग, संजय सिंह, जो कि आईसीआईसीआई बैंक महालक्ष्मीनगर ब्रांच के ग्राहक हैं, उनके इस बैंक में 6 से अधिक खाते हैं और वह पिछले 15 वर्षों से इस बैंक के खाताधारक हैं, उन्होंने बताया कि वह अपनी कंपनी के करंट अकाउंट में लगभग ₹70000 कैश जमा कराने पहुंचे थे, जिसमें 10रु के नोट कुल 4000 मूल्य के थे और बाकी सभी बड़े डिनॉमिनेशन 50, 100, 200 एवं 500 के थे। पहुंचने के बाद कैशियर ने आधे घंटे उनको खड़ा रखा। अपना काम छोड़कर सीट से केशियर 2 बार उठकर नदारद हो गया। उसके बाद ब्रांच मैनेजर मयंक ग्राहक के पास आया और उसको बोला कि आपका कैश जमा नहीं हो पाएगा। ग्राहक ने पूछा कि इसका क्या कारण है तो ब्रांच मैनेजर ने जवाब दिया कि आपके  छोटे न

बैंक मैनेजर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

जप कुमार सागर।बैंक आफ बड़ोदा के मैनेजर जितेंद्र श्रीवास 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार सागर लोकायुक्त की टीम ने की कार्यवाही शिकायत कर्ता प्राची जैन के 9 लाख 90 हजार के लोन के बदले मांग रहा था रिश्वत मैनेजर की केबिन में रिश्वत लेते हुई कार्यवाही

लाखो की चोरी का पर्दाफाश

Image
पूजा जयेश भोपाल। बागसेवनिया थाना पुलिस ने अल्कापुरी में हुई लाखों की चोरी का किया पर्दाफाश नौकर व उसके साथी को गिरफ्तार कर आरोपियो से 12,57,205 रूपये नगदी व सोने के जेवर बरामदा।

लोकायुक्त ने पकड़ा बिजली विभाग का कर्मचारी

पूजा जयेश बैतूल। लोकायुक्त पुलिस ने बिजली विभाग का सब इंजीनियर को 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, किसान से ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मांगी थी तीस हजार कि रिश्वत। लोकायुक्त डीएसपी साधना सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाही।

गोली मार कर 4लाख 50 हजार लुटे

जप कुमार ग्वालियर ।पितांबरा गैस एजेंसी के मुनीम को गोली मारकर की 4 लाख 50 हजार की लूट, आज्ञात तीन बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, घायल मुनीम वासुदेव भार्गव को कराया गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती, सिटी सेंटर स्थित एस.बी.आई मेन ब्रांच में जा रहा था पैसे जमा करने, बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई घटना कैद, पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुटी।

मलबा उठाने के पूर्व ट्रेक्टर का करवाना होगा नगर निगम में पंजीयन

  इंदौर। मलबा उठाने के पूर्व ट्रेक्टर का करवाना होगा नगर निगम में पंजीयन।500 रुपए फीस भी लगेगी । निगमायुक्त आशीष सिंह ने जारी किए निर्देश।

भाजपा पूर्व विधायक की बेटी को मुम्बई से लाई पुलिस

जप कुमार भोपाल । भाजपा के पूर्व विधायक  सुरेन्द्रनाथ सिंह के बेटी को पुलिस मुम्बई से लाई । सुरेंद्र नाथ की बेटी को भारती की कॉउंसलिंग कर घर ले गये है...इस दौरान भारती ने सुरेन्द्रनाथ और परिवार पर कई आरोप लगाये थे।सुरेन्द्रनाथ सिंह पहुंचे गौरवी थाना ऑटो से चुप चाप पहुंचे थे ।

सावरकर पर सिंघवी के ट्वीट से सोनिया हुईं खफा, फोन करवाकर मांगी सफाई

जप कुमार नई दिल्ली।कांग्रेस के संकटमोचक नेताओं में शामिल अभिषेक मनु सिंघवी से पार्टी आलाकमान नाराज है. इस नाराजगी की वजह है सिंघवी का वो ट्वीट जिसमें उन्होंने बीजेपी के नायकों में शामिल विनायक दामोदर सावरकर की प्रशंसा की थी. सिंघवी का ये ट्वीट सोमवार को जब आया तो महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए वोटिंग चल रही थी. इस ट्वीट की टाइमिंग और इसके सार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सिंघवी से खफा हैं. उन्होंने अपने एक विश्वस्त को सिंघवी को फोन करने को कहा और उनसे सफाई तलब की. कांग्रेस कैंप में ट्वीट की चर्चा मतदान के दिन किया गया वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी का ये ट्वीट कई संदेश लेकर आया और कांग्रेस खेमे में बैचेनी पैदा कर गया. शाम होते-होते जब एग्जिट पोल ने दोनों ही राज्यों में बंपर बहुमत से बीजेपी की सरकार बना दी तो कांग्रेस कैंप में इस ट्वीट की चर्चा और भी होने लगी. सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि सिंघवी के इस ट्वीट में था क्या? कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने ट्वीट में वीडी सावरकर की तारीफ की थी और लिखा था, "मैं व्यक्तिगत रूप से सावरकर की विचारधारा का समर्थन नहीं करता हूं,

लोन के नाम पर लाखों की ठगी,3 गिरफ्तार

जप कुमार    ग्वालियर।राज्य साइबर पुलिस ने इंडिया बुल्स कंपनी से लोन के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार किया।गिरोह ने पूरे मध्यप्रदेश में अपना ठगी का जाल फैला रखा था। गिरोह के लोग खुद ही कई बैंकों में ऑनलाइन खाते खोलते थे।पुलिस को गिरोह के कई बैंकों में संबंध होने का संदेह है।लोन का पैसा आते ही यूपीआई के माध्यम से अपने फर्जी खातों में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे।साइबर सेल का दावा इंडिया बुल्स कंपनी के कुछ लोग भी ठगी की वारदातों में शामिल हो सकते है।

भोपाल: दो नगर निगम बनाने का प्रस्ताव खारिज

  भोपाल।राजधानी भोपाल में अब एक ही नगर निगम रहेगा. नगर निगम परिषद ने अपने इस फैसले पर मोहर लगा दी. भारी हंगामे के बीच सदस्यों ने भोपाल में दो नगर निगम ना बनाने का प्रस्ताव बहुमत से पास कर दिया. भोपाल में दो नगर निगम बनाने का फैसला लेने के संबंध में नगर निगम परिषद की विशेष बैठक बुलायी थी. पहले से ही अनुमान था कि बीजेपी शासित नगर निगम परिषद में भोपाल में दो नगर निगम बनाने का प्रस्ताव खारिज हो सकता है. ऐसा ही हुआ भी. परिषद ने दो नगर निगम बनाने का प्रस्ताव बहुमत से खारिज कर दिया. नगर निगम में कांग्रेस अल्पमत में है. बैठक शुरू होते ही विपक्ष में बैठे कांग्रेस पार्षद सदन में आसंदी के सामने धरने पर बैठ गए और रघुपति राघव राजाराम गाना शुरू कर दिया. इसका जवाब बीजेपी की महिला पार्षदों ने दिया. उन्होंने गाया-कांग्रेस को सद्बुद्धि दे भगवान. कांग्रेस पार्षदों ने जय-जय कमलनाथ के नारे लगाने शुरू किए तो बीजेपी सदस्यों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

मौत के बाद शिक्षक पति पत्नी की लाश छोड़कर भागा

जप कुमार ग्वालियर।  पत्नी का इलाज कराने अस्पताल पहुचे शिक्षक पति को पत्नी की मौत की जानकारी मिलते है पति अपनी पत्नी के शव को अस्पताल में छोड़कर भाग गया।मामला जयारोग्य अस्पताल का है।जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुचे।परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है दरअसल पूरा मामला आया है मुरार के जड़ेरुआ गांव की रहने वाली निशा शर्मा की शादी 17 अप्रैल 2019 को मुरार के ही त्यागी नगर में रहने वाले शिक्षक प्रदीप कटारे के साथ हुई थी,,मंगलवार को प्रदीप  अपनी पत्नी को शहर के जयरोग्य अस्पताल में इलाज के लिए सुबह ले गया था,, जहां डॉक्टरों ने निशा को मृत घोषित कर दिया निशा की मौत की खबर सुनते ही प्रदीप अस्पताल से भाग गया निशा की मौत की सूचना मिलते ही निशा के मायके पक्ष से काफी लोग अस्पताल पहुंच गए निशा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से उसके परिजन आक्रोशित हैं। मृतक निशा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि निशा की शादी के बाद से ही निशा के पति उसके परिवार द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी स्विफ्ट गाड़ी की डिमांड की थी जो पूरी करना हमारे बस में नहीं था कई बार निशा के पति ने निशा क